सोलन: मैसर्ज़ शिवालिक बायोमेटल कंट्रोल लिमिटिड चम्बाघाट सोलन में 09 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 05 मई, 2025 को ज़िला रोज़गार अधिकारी कार्यालय सोलन में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।

जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, फीटर, वेल्डर, बी.टेक मकैनिकल व आयु 22 से 29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैसर्ज़ वर्धमान टेक्सटाइल्स लिमिटिड बद्दी में 200 पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 05 मई, 2025 को आयोजित होगा। इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 08वीं से 12वीं पास व आयु 18 से 30 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आवेदक की न्यूनतम ऊंचाई 05 फीट, न्यूनतम वजन महिलाओं के लिए 42 किलोग्राम तथा पुरूषों के लिए 50 किलोग्राम होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि 209 पदों पर भर्ती की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभागीय पोर्टल ई.ई.एम.आई.एस. पर कैंडिडेट लॉगइन लैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत रेजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व प्रत्येक आवेदक का नाम रोज़गार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्रों व दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 05 मई, 2025 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदक को कोई भी यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227242 पर सम्पर्क किया जा सकता है।