सोलन में 22 अप्रैल को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

Photo of author

By संवाददाता

 सोलन: प्रदेश विद्युत बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 अप्रैल को सोलन के चंबाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के कारण विद्युत लाइन को स्थानांतरित किया जाना है। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियन्ता दिनेश ठाकुर ने मगलवार को यहां दी।

उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत 22 अप्रैल को 11 के.वी वाटर सप्लाई फीडर की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी। उन्होंने कहा कि इस कारण 22 अप्रैल को प्रातः 10.00 बजे से सांय 05.00 बजे तक  चंबाघाट  चैक, फोरेस्ट काॅलोनी, एनआरसीएम, बेर खास, डीआईसी, करोल विहार, बेर पानी, जौणाजी, अश्वनी खड्ड, दामकड़ी, फ्लाई, शिल्ली, फशकणा तथा आस-पास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।