सोलन में 28 व 29 मई को इन क्षेत्रों में रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित

Photo of author

By संवाददाता

सोलन : हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड से प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 मई को सोलन शहर के चंबाघाट क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन कार्य के दृष्टिगत विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता आर.विदुर ने देते हुए बताया कि  28 मई को प्रातः 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक नडोह, बजरोल, शूलिनी नगर के क्षेत्र, फ्लाई, जौणाजी, दामकड़ी, शिल्ली, फशकना, अश्वनी खड्ड एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उधर 29 मई को कंडाघाट में विद्युत लाइनों के आवश्यक परीक्षण कार्य के दृष्टिगत विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत बोर्ड के सहायक  अभियंता  रमेश शर्मा ने कहा कि इसके दृष्टिगत 29 मई को प्रातः 11.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक कंडाघाट  के चायल, दोची, वाकनाघाट, छावशा, कून, दोलग, धाली अड्डा, मही, मैली डेड़घराट एवं आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।उन्होंने इस अवधि के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की है।