सोलन: हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड ने सोलन शहर और आसपास के क्षेत्रों में आवश्यक रखरखाव कार्यों के चलते 29 और 30 जनवरी, 2026 को व्यापक बिजली कटौती की घोषणा की है। वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता राहुल वर्मा ने जानकारी दी कि शहर की विद्युत लाइनों की मरम्मत और रखरखाव के लिए यह शटडाउन जरूरी है। इसके तहत शहर के मुख्य इलाकों जैसे मॉल रोड, रीजनल अस्पताल, डीसी ऑफिस, कोर्ट परिसर और अप्पर बाजार में दोनों दिन (29 व 30 जनवरी) सुबह 10:00 से 10:30 बजे तक और शाम 05:00 से 05:30 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान 33 के.वी. कथेड़ फीडर से जुड़े क्षेत्र जैसे सनी साइड, विवांता मॉल, शामती, बाईपास, राजगढ़ रोड, पुराने बस अड्डे से लेकर नए बस अड्डे तक और आसपास के रिहायशी इलाकों में सुबह-शाम आधे-आधे घंटे का कट लगेगा।

हालांकि, कुछ इलाकों में दोनों दिन सुबह से शाम तक लंबा पावर कट रहेगा। राहुल वर्मा ने बताया कि 11 के.वी. राजगढ़, हिमाचल कंडक्टर और सराहां फीडर की मरम्मत के चलते 29 और 30 जनवरी दोनों दिन सुबह 10:00 बजे से शाम 05:30 बजे तक न्यू कथेड़, पुलिस लाइन, जेल, सब्जी मंडी, बीएसएनएल कॉलोनी, शामती, खुंडीधार, शिव मंदिर, डमरोग और आसपास के क्षेत्रों में बिजली पूरी तरह बंद रहेगी।
इसके अलावा, केवल 29 जनवरी को सुबह 10:00 से शाम 05:30 बजे तक सोलन नंबर-2, शिवालिक और चंबाघाट फीडर बंद रहेंगे। इससे डिग्री कॉलेज, हाउसिंग बोर्ड, कोटला नाला, धोबीघाट, डाइट, एचआरटीसी वर्कशॉप, चंबाघाट चौक, बसाल रोड और सूर्य किरण कॉलोनी जैसे क्षेत्र प्रभावित होंगे। वहीं, केवल 30 जनवरी को सुबह 10:00 से शाम 05:30 बजे तक चंबाघाट औद्योगिक क्षेत्र, ब्रूरी, सलोगड़ा, डीसी आवास, जौणाजी, अश्वनी खड्ड और आईपीएच योजनाओं (WSS) से जुड़े क्षेत्रों में बिजली नहीं आएगी। विभाग ने स्पष्ट किया है कि खराब मौसम होने पर शेड्यूल बदला जा सकता है और उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।