सोलन में 4 आदतन चिट्टा तस्कर 3 महीने के लिए भेजे गए जेल

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देश पर सोलन पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई अमल में लाई है। रविवार को पुलिस ने चिट्टा तस्करी में संलिप्त चार आदतन अपराधियों को ‘पिट एनडीपीएस एक्ट’ (PIT NDPS Act 1988) के तहत हिरासत में लेकर तीन महीने के लिए जिला कारागार भेज दिया है।

इन आरोपियों में कंडाघाट के सिरीनगर निवासी 36 वर्षीय अंकुश ठाकुर और 37 वर्षीय नरेश कुमार उर्फ निशु, धर्मपुर के गांव धार के बेड निवासी 40 वर्षीय दीपक कुमार उर्फ हनी तथा सोलन के चंबाघाट स्थित बेर गांव निवासी विकास उर्फ खौला शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों पर सरकार से मिले निवारक हिरासत आदेशों के तहत कार्रवाई की गई है। पकड़े गए आरोपियों में से दो पुलिस थाना कंडाघाट, एक सदर सोलन और एक पुलिस थाना धर्मपुर क्षेत्र से संबंधित है। जिला पुलिस ने अब तक मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले कुल 10 आदतन अपराधियों को इस सख्त कानून के तहत जेल भेजा है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशा तस्करों के खिलाफ भविष्य में भी यह अभियान इसी तरह जारी रहेगा।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।