सोलन: जिला की धर्मपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाबली के पास नाकाबंदी के दौरान एक मोटरसाइकिल सवार युवक को 7.56 ग्राम चिट्टा/हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान आदतन अपराधी के रूप में हुई है, जो पहले भी नशा तस्करी के मामले में पकड़ा जा चुका है।

पुलिस थाना धर्मपुर से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार, 5 सितंबर को पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि पिंजौर बाईपास की ओर से एक युवक मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में चिट्टा लेकर सोलन की तरफ आ रहा है और उसकी योजना इसे धर्मपुर व सोलन क्षेत्र के युवाओं को सप्लाई करने की है।
इस सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जाबली के समीप तुरंत नाका लगाया। कुछ ही देर में बताए गए हुलिए का मोटरसाइकिल सवार युवक आता दिखा, जिसे पुलिस ने रोककर पूछताछ की। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 7.56 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान बंटी (27 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय श्री जीत राम, निवासी गांव सैंज, सोलन के रूप में हुई है।
पहले भी जा चुका है जेल
जांच में पता चला है कि आरोपी बंटी एक शातिर अपराधी है और उसका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है। इससे पहले भी धर्मपुर पुलिस थाने में ही उसके खिलाफ चिट्टा तस्करी का एक मामला दर्ज है, जिसमें उसे 7.25 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और तस्करी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।