सोलन: यूको आरसेटी प्रशिक्षक बनने के लिए 15 अप्रैल तक करवाए पंजीकरण

सोलन : यूको आरसेटी सोलन तथा आरसेटी राज्य नियंत्रक द्वारा भावी प्रशिक्षकों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में कौशल प्रशिक्षक प्रमाणन कार्यक्रम के लिए 15 अप्रैल, 2025 तक पंजीकरण किया जा सकता है। यह जानकारी यूको ग्रामीण स्वरोज़गार प्रशिक्षण संस्थान सोलन की निदेशक मीनू बारिया ने दी।

मीनू बारिया ने कहा कि डेयरी फार्मिंग और वर्मी कम्पोस्ट बनाना, कृषि उद्यमी, औषधीय और सुगंधित पौधों की खेती, सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती, वाणिज्यिक बागवानी, पॉली हाउस और शेड नेट खेती, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, घर पर बना अगरबत्ती निर्माता, मुलायम खिलौने निर्माता एवं विक्रेता, जूट उत्पाद उद्यमी, वस्त्र चित्रकला उद्यमी (कढ़ाई और कपड़ा पेटिंग), पोशाक आभूषण उद्यमी, मोमबत्ती बनाना, पापड़, आचार और मसाला पाउडर बनाना, महिला दर्जी, फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, बांस एवं बेंत शिल्प बनाना, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन, कम्प्यूटरीकृत लेखा, एलएमवी मालिक चालक तथा दुकानदार प्रशिक्षण एवं प्रामणिकरण के लिए पंजीकरण करवा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इच्छुक प्रतिभागी यूको आरसेटी के कार्यालय, समीप ज़िला कल्याण भवन (पुराना बस अड्डा से चम्बाघाट मार्ग पर स्थित) में 15 अप्रैल तक अपना पंजीकरण करवा सकते है। उन्होंने कहा कि प्रमाणिकरण के लिए पात्र शैक्षणिक योग्यता तथा 05 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रमाणन कार्यक्रम में ज्ञान परीक्षण, प्रस्तुतिकरण तथा विषय कौशल मौखिक परीक्षा शामिल होगी।

मीनू बारिया ने कहा कि अधिक जानकारी के लिए ओवदक कार्यालय दूरभाष नम्बर 01792-227936 तथा मोबाईल नम्बर 94592-60183, 94592-49459, 98171-54585 तथा निदेशक यूको आरसेटी के मोबाईल नम्बर 89884-39397 तथा ईमेल आईडी ([email protected] ) पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।