सोलन: राजकीय महाविद्यालय की कबड्डी टीम ने रचा इतिहास

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : राजकीय महाविद्यालय सोलन के पुरुष वर्ग की कबड्डी टीम ने हिमाचल प्रदेश इंटर कॉलेज कबड्डी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए रनर-अप ट्रॉफी जीतकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय के इतिहास में यह पहला अवसर है जब कबड्डी टीम ने इस उपलब्धि को हासिल किया है।

टीम के महाविद्यालय लौटने पर प्राचार्या डॉ. मनीषा कोहली एवं समस्त स्टाफ ने खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया और सभी छात्रों को उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को आगे भी इसी तरह मेहनत और लगन से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आह्वान किया।

शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता डॉ. रवि राम ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता राजकीय महाविद्यालय नादौन (हिमाचल) में आयोजित हुई, जिसमें प्रदेशभर के 64 महाविद्यालयों के लगभग 780 खिलाड़ियों ने भाग लिया। सोलन महाविद्यालय की ओर से आयुष, शेखर, ऋतिक, अभिषेक, विक्रम, कृष्णा, अमनदीप, ऋषभ, पैरिश, शौर्य, मनोज तथा आयुष ने एक टीम के तौर पर टीम मैनेजर डॉ. घनश्याम सोनी एवं कोच परमिंदर के साथ भाग लिया।

इन खिलाड़ियों में से ऋषभ और अभिषेक का चयन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जो महाविद्यालय के लिए गर्व का विषय है। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर पूरे महाविद्यालय परिवार ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें आशीर्वाद एवं शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।