सोलन : कल रात पुलिस थाना रामशहर के अंतर्गत बिठन क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। रामशहर की ओर से चमदार की तरफ जा रही एक कार (HP-37E-8482, मारुति आल्टो K10) तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और पेड़ से टकराने के बाद गहरी खाई में जा गिरी।
इस हादसे में कार में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में चालक जसवीर पुत्र संतलाल निवासी गांव व डाकघर चमदार, तहसील रामशहर, जिला सोलन (हिमाचल प्रदेश) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, अन्य दो घायलों हेमंत पुत्र स्वर्गीय संतलाल तथा विक्रम कुमार पुत्र प्रभुदयाल, दोनों निवासी गांव व डाकघर चमदार, तहसील रामशहर, जिला सोलन को प्राथमिक उपचार के बाद नालागढ़ अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस थाना रामशहर की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस थाना रामशहर में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा मामले में आगामी कार्रवाई जारी है।