सोलन: लॉरेंस स्कूल सनावर में दूसरी राज्यस्तरीय तैराकी चैम्पियनशिप का आयोजन

Photo of author

By Hills Post

सोलन: शांत पहाड़ियों में बसा द लॉरेंस स्कूल, सनावर आज उत्साह और ऊर्जा से गूंज उठा, जब यहां के विश्वस्तरीय स्विमिंग कॉम्प्लेक्स में द्वितीय हिमाचल प्रदेश राज्य तैराकी चैम्पियनशिप 2025 का भव्य आयोजन हुआ।

राज्य भर के विभिन्न जिलों शिमला, कांगड़ा, मंडी, सोलन, ऊना, बद्दी, पालमपुर और हमीरपुर से आए 178 होनहार तैराकों ने इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतिभागियों ने केवल पदकों के लिए नहीं, बल्कि अपने जिलों की प्रतिष्ठा के लिए भी स्विमिंग पूल  पर शानदार प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन विनोद सुल्तानपुरी, विधायक (कसौली विधानसभा क्षेत्र) द्वारा उत्साहपूर्ण समारोह में किया गया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना, अनुशासन और ईमानदारी के साथ प्रतिस्पर्धा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “यह आयोजन केवल जीतने के लिए नहीं, बल्कि निष्पक्ष खेल, अनुशासन और जिला गौरव के उत्सव का प्रतीक होना चाहिए।”

आरंभिक सत्र में   सनावर की तैराकी टीम के कप्तान, देवेन देसवाल के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों द्वारा खेल की मर्यादा और पारदर्शिता बनाए रखने की शपथ ली गई।

धन्यवाद प्रस्ताव देते हुए द लॉरेंस स्कूल, सनावर के प्रधानाचार्य हिम्मत सिंह ढिल्लों ने स्कूल की खेल अवसंरचना के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा, “सनोवर सदैव युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अनुकूल वातावरण देने के लिए समर्पित रहा है। हमारा अत्याधुनिक स्विमिंग कॉम्प्लेक्स इसी दृष्टिकोण का उदाहरण है। भविष्य में भी हम ऐसे भव्य खेल आयोजनों की मेज़बानी करते रहेंगे।”

यह आयोजन हिमाचल प्रदेश में खेल उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में  सनावर   की विरासत में एक और गौरवपूर्ण अध्याय जोड़ता है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।