सोलन: विभिन्न प्रजातियों के पौधे विक्रय के लिए उपलब्ध

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन: उप निदेशक उद्यान डॉ. शिवाली ठाकुर ने कहा कि विभाग द्वारा विभिन्न प्रजातियों के पौधे विक्रय के लिए उपलब्ध है। ज़िला में फलोद्यान केन्द्र पट्टा महलोग में नाशपती के बीए-29 के रूट स्टॉक के 08 हजार पौधे, फलोद्यान केन्द्र गौड़ा में सब रूट स्टॉक एम-9टी337, पाजम-2, बड-9, एमला-9 के 14595 पौधे उपलब्ध है। आदर्श पुष्प केन्द्र चायल में सेब के रूट स्टॉक एमला-27, पी-2, पी-22, एम-9 एनआईसी 29, र्स्पोटार, एम 7, एमएम111, एमला-27, एमला-9, एम 9, एम 79 व चैरी के रूट स्टॉक जी-5, जी-6 के 21435 पौधे उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि इच्छुक बागवान स्वयं इन फलोद्यान केन्द्रों व आदर्श पुष्प केन्द्र में जाकर पौधे खरीद सकते हैं।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के लिए सेब के पौधे 130 से 180 रुपए प्रति पौधा तथा गुठलीदार फल पौधें 75 से 150 रुपए प्रति पौधा निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्षा के शुरू होते ही ज़िला में बागवानी विभाग द्वारा शदरकालीन पौधे जैसे सेब, आडू, प्लम, बादाम, अनार, कीवी आदि की बिक्री आरम्भ कर दी जाएगी।

Plants of various species

उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में छोटे पौधों को घास या टाट से ढ़क कर रखें परंतु दक्षिण पूर्व की दिशा धूप व हवा के लिए खुली रखें। पौधों में नियमित हल्की सिंचाई करें ताकि कोहरे के प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि नर्सरी उत्पादक आम, लीची, अमरूद, कटहल आदि की नर्सरी को भाबड़ घास या शेड़ नेट से ढकना सुनिश्चित करें। पौधों के तनों पर बोर्डोपेस्ट या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड का पोस्ट बनाकर लगाना भी सुनिश्चित करें।

--- Demo ---

उप निदेशक ने ज़िला के बागवानों से आग्रह किया कि अपने फल पौधों की मांग की जानकारी विभाग को देना सुनिश्चित करें। बागवान शरदकालीन पौधों की मांग स्थानीय बागवानी विभाग के कार्यालय व बागवानी अधिकारी को दे सकते हैं।

उन्होंने बागवानों का आह्वान किया कि विभाग द्वारा पंजीकृत नर्सरी या नौणी विश्वविद्यालय से ही पौधे क्रय करें। उन्होंने बागवानों से आग्रह किया कि खुले में बिक रहे पौधों को खरीदने से बचे व गैर-कानूनी तरीके से पौधे बेचने वालों के बारे में विभाग को सूचित करें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।