सोलन व सिरमौर के डाकघरों में 2 अगस्त को लेनदेन बंद, APT प्रणाली लागू करने की तैयारी

नाहन : सोलन और सिरमौर जिलों के सभी डाकघरों में आगामी 2 अगस्त, शनिवार को किसी भी प्रकार का वित्तीय या डाक सेवाओं से जुड़ा लेनदेन नहीं किया जाएगा। यह व्यवस्था डाक विभाग द्वारा एडवांस्ड पोस्टल टेक्नोलॉजी (एपीटी) प्रणाली लागू करने की दिशा में किए जा रहे तकनीकी बदलावों के कारण की जा रही है। हालांकि इस दिन डाकघर खुले रहेंगे, लेकिन नकद जमा, निकासी, पासबुक अपडेट, पंजीकृत पत्र और पार्सल की बुकिंग सहित अन्य सभी सेवाएं स्थगित रहेंगी।

डाक विभाग ने सभी ग्राहकों से अपील की है कि वे अपने जरूरी कार्य 2 अगस्त से पहले ही निपटा लें, ताकि उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। विभाग ने आम जनता से सहयोग की अपील की है और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। सोलन डाक मंडल के अधीक्षक संदीप धर्माणी ने जानकारी दी कि 4 अगस्त से सोलन और सिरमौर जिलों के सभी डाकघरों में एपीटी प्रणाली लागू कर दी जाएगी।

APT प्रणाली

एपीटी प्रणाली के माध्यम से डाक सेवाएं और अधिक डिजिटल, पारदर्शी और उपभोक्ता हितैषी बनेंगी। इससे रियल-टाइम डाटा प्रोसेसिंग, बेहतर ग्राहक सेवा और दक्ष संचालन सुनिश्चित होगा। इस प्रणाली के तहत अब ग्राहकों को रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट सेवाओं के लिए ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलेगा, जिससे हस्ताक्षर से जुड़ी शिकायतों से राहत मिलेगी। साथ ही, क्यूआर कोड स्कैन कर यूपीआई के माध्यम से डिजिटल भुगतान की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

उल्लेखनीय है कि एपीटी प्रणाली को चरणबद्ध तरीके से पूरे देश में लागू किया जा रहा है। इस दिशा में बिलासपुर जिले के सभी डाकघरों में यह तकनीक पहले ही सफलतापूर्वक लागू की जा चुकी है। अब सोलन और सिरमौर जिलों में इसे 4 अगस्त से पूरी तरह से शुरू किया जा रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।