सोलन: तेजी से बढ़ रहे सोलन शहर में बड़े-बड़े ब्रांड भी अब दस्तक दे रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को सोलन बाईपास स्थित हवेली में फैब इंडिया ने अपना शोरूम खोला। इसका उद्घाटन सोलन के समाजसेवी कर्नल संजय शांडिल ने किया।

इस मौके पर उनकी पत्नी पूनम शांडिल भी उनके साथ मौजूद रही। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फैब इंडिया को बधाई दी और कहा कि सोलन के लोगों को भी अब फैब इंडिया के उत्पाद मिलेंगे।