सोलन शहर में  लगे डॉ. अंबेडकर की मूर्ति : भारती

Photo of author

By Hills Post

सोलन: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष तरसेम भारती ने कहा कि तेजी से विकसित हो रहे सोलन शहर में भारत रत्न, संविधान निर्माता एवं महान समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से आग्रह किया है कि इस उद्देश्य के लिए उपयुक्त भूमि शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए।

भारती ने कहा कि यदि सरकार भूमि उपलब्ध करवा देती है तो महासंघ की ओर से डॉ. अंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी प्रस्ताव रखा कि सोलन जैसे शैक्षणिक केंद्र में डॉ. अंबेडकर के नाम पर एक आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना की जानी चाहिए। यह पुस्तकालय छात्रों, शोधकर्ताओं और आम नागरिकों को उनके विचारों, सिद्धांतों और जीवन दर्शन को समझने और अपनाने का अवसर देगा।

भारती ने कहा कि डॉ. अंबेडकर केवल संविधान निर्माता नहीं थे, बल्कि एक प्रखर शिक्षाविद्, न्यायविद् और समाज सुधारक भी थे। उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह पहल न केवल डॉ. अंबेडकर को श्रद्धांजलि होगी, बल्कि भावी पीढिय़ों को भी सामाजिक न्याय और समानता के मूल्यों के प्रति सजग बनाएगी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।