सोलन: सोलन में एक 15 वर्षीय नाबालिग लडक़ी के लापता होने के मामले में महिला पुलिस थाना सोलन ने बड़ी सफलता हासिल की है। लडक़ी 27 मार्च को सुबह 8 बजे के बाद घर से बिना बताए चली गई थी। पुलिस ने तकनीकी जांच के जरिए पंजाब के लुधियाना क्षेत्र से बरामद कर लिया है। यह कार्रवाई 1 अप्रैल 2025 को पूरी की गई।

सोलन के एस.पी. गौरव सिंह ने बताया कि सोलन निवासी एक महिला ने 27 मार्च को महिला पुलिस थाना सोलन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी 15 साल की बेटी सुबह घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
महिला थाना सोलन की पुलिस टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी जांच का सहारा लिया। कॉल डिटेल्स और टावर लोकेशन का विश्लेषण कर पुलिस ने नाबालिग का ठिकाना पता लगाया। इसके बाद एक विशेष टीम ने पंजाब के लुधियाना क्षेत्र में छापेमारी की और लडक़ी को सकुशल बरामद कर लिया। उसे सोलन वापस लाया गया है। लडक़ी का मेडिकल परीक्षण कराया गया। उसने पूछताछ में बताया कि मां की डांट से नाराज होकर वह घर छोड़ कर चली गई थी।