सोलन: पुलिस ने टैंक रोड से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुए एक व्यक्ति और उसके तीन साल के मासूम बेटे को सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस की एक टीम ने तकनीकी सर्विलांस की मदद से उन्हें उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में नेपाल बॉर्डर के पास से ढूंढा है।
मामला 7 नवंबर का है, जब टैंक रोड पर रहने वाली मूल रूप से नेपाल निवासी पूनम ने सदर थाने में अपनी व्यथा सुनाई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि 6 नवंबर को उनके पति चांद (28) बिना किसी को बताए कहीं चले गए थे। परिवार की चिंता तब और बढ़ गई जब उन्हें पता चला कि चांद अपने साथ तीन साल के बेटे सारांश को भी ले गया है।

शिकायत मिलते ही सोलन पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने तुरंत पड़ोसी राज्यों और थानों को सूचित किया और तलाश शुरू कर दी। जांच अधिकारी ने जब तकनीकी साक्ष्यों और सर्विलांस का सहारा लिया, तो लोकेशन नेपाल बॉर्डर के आसपास मिली। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के रूपेडिया में दबिश दी।
पुलिस ने 16 नवंबर को रूपेडिया से चांद और उसके बेटे सारांश को बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस की टीम उन्हें लेकर वापस आ गई है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।