सोलन: पाइनग्रोव स्कूल धर्मपुर में चल रहे 13वें अखिल भारतीय मेजर जगपाल मैमोरियल जूनियर इंटर पब्लिक स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाडिय़ों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। गल्र्ज वर्ग में स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल ने वेल्हम गल्र्स स्कूल के खिलाफ 21-11 से जीत दर्ज की जबकि श्रीराम स्कूल ने मेज़बान स्कूल की पीजीएस (वाई) टीम के विरुद्ध मुकाबले में 30-2 के शानदार स्कोर से जीत हासिल कर अपना लोहा मनवाया।

ब्वॉयज वर्ग के मैच के अंतर्गत स्ट्रॉबेरी फील्ड्स हाई स्कूल ने पंजाब पब्लिक स्कूल के विरुद्ध आसान मुकाबले में 60-04 से तो वहीं लडक़ों की पीजीएस (बी) टीम ने वेल्हम बॉयज स्कूल के विरुद्ध 34-22 से जीत हासिल करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। एक अन्य मुकाबले में डेली कॉलेज की टीम ने पीजीएस (वाई) के विरुद्ध 30-02 से विजय प्राप्त कर जीत का सिलसिला जारी रखा।
गल्र्ज वर्ग के अन्य मुकाबलों में श्री राम स्कूल ने डेली कॉलेज की टीम के विरुद्ध खेलते हुए 42-9 के शानदार स्कोर से जीत हासिल की तो वहीं पीजीएस (बी) टीम ने वेल्हम गल्र्स स्कूल के खिलाफ कड़े मुकाबले में 21-20 से जीत हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा। ब्वॉयज वर्ग में बीसीएस ने पीजीएस (वाई) के विरुद्ध 30-04से बाज़ी मारी, वहीं वेल्हम बॉयज स्कूल ने पंजाब पब्लिक स्कूल के विरुद्ध 18-06 से जीत हासिल की। डेली कॉलेज की टीम ने मेयो कॉलेज की टीम के विरुद्ध खेलते हुए 32-13से शानदार जीत हासिल की। आज के सायंकालीन मुकाबलों में सेमीफाइनल खेले जाएंगे।