सोलन: हाईवे पर स्कूटी से खतरनाक स्टंट, युवक गिरफ्तार

Photo of author

By पंकज जयसवाल

सोलन : पुलिस ने टोल प्लाजा सनवारा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-05 पर एक स्कूटी चालक द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह घटना 25 जुलाई 2025 को थाना धर्मपुर क्षेत्र के अंतर्गत हुई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अंकित (23) निवासी गुमला, झारखंड के रूप में हुई है। आरोप है कि अंकित ने तेज रफ्तार में स्कूटी चलाते हुए खतरनाक तरीके से स्टंट किया, जिसके चलते वहां से गुजर रहे यातायात में बाधा उत्पन्न हुई और राहगीरों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई।

हाईवे पर स्कूटी से खतरनाक स्टंट

जांच के दौरान आरोपी की स्कूटी को जब्त कर लिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

सोलन पुलिस ने आमजन और वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर किसी भी प्रकार का खतरनाक स्टंट करने से बचें और ट्रैफिक नियमों का सख्ती से पालन करें, ताकि अपनी और दूसरों की जान को खतरे में न डालें।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।