सोलन: हिमाचल दिवस ऐतिहासिक ठोडो मैदान में होगा आयोजित

Photo of author

By Hills Post

सोलन: जिला स्तरीय हिमाचल दिवस हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी 15 अप्रैल को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। कृतिका कुलहरी ने कहा कि 15 अप्रैल, 2022 को समारोह के मुख्यातिथि सर्वप्रथम कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मुख्यातिथि द्वारा प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण किया जाएगा।

इस अवसर पर पुलिस तथा गृह रक्षक बल की टुकड़ियों द्वारा मार्चपास्ट किया जाएगा। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।उन्होंने कहा कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थाओं एवं अन्य को सम्मानित भी किया जाएगा।हिमाचल दिवस के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, कृषि, बागवानी, निर्वाचन, वन, उद्योग विभाग तथा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सोलन द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।कृतिका कुलहरी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी स्तरों पर उचित दिशा निर्देश जारी किए जाएंगे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोलन वीरेंद्र शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल, समादेशक गृह रक्षक डॉ. शिव कुमार, उपण्डलाधिकारी सोलन अजय कुमार यादव, सहायक आयुक्त सोलन भानु गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजन उप्पल, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सोलन के परियोजना अधिकारी राजकुमार, जिला कल्याण अधिकारी गिरधारी लाल शर्मा, तहसीलदार सोलन मुल्तान सिंह बनयाल सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।