सोलन: गीता आश्रम समिति व गीता आदर्श विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर ,37वां अंतर विद्यालय गीता भाषण एवं गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस धार्मिक प्रतियोगिता में गीता आश्रम समिति तथा गीता आदर्श विद्यालय के प्रधान एल.के बंसल, उपप्रधान डी.एन.गुप्ता, सचिव एस.एन. कपूर,सदस्य जे.पी शर्मा, बी.एल शर्मा आदि गणमान्य सदस्यों ने शिरकत की। स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. स्नेह शर्मा और सह प्रधानाचार्या पंपोश गुप्ता द्वारा सहयोग दिया गया। गीता आदर्श विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन गीत तथा श्रीमद्भागवत गीता के 11वें अध्याय का संगीतमय उच्चारण किया गया।
प्रथम सत्र की भाषण प्रतियोगिता में 31(निजी व सरकारी)विद्यालयों के विद्यार्थियों के निर्णय हेतु डॉक्टर प्रेमलाल गौतम, डॉक्टर शंकर लाल वासिष्ठ व कौमुदी ढल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। दूसरे सत्र में विद्यार्थियों के श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें अर्चना पंत , राम कुमार कौशिक तथा डॉ. विनय शर्मा निर्णायक मंडल में शामिल रहे ।
ये बने विजेता
गीता भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शमरोड़ की शगुन, द्वितीय स्थान आर्मी पब्लिक स्कूल की अरुणिमा तथा राजलक्ष्मी सम्वेद गुरुकुलम सैनिक स्कूल नालागढ़ के संकेत कुमार ओझा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सांत्वना पुरस्कार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की अंजली ने प्राप्त किया। बी एल सेंट्रल पब्लिक स्कूल माल रोड सोलन की यदवी, एम.आर.ए. डी.ए.वी. स्कूल सोलन की प्रीतिका , सेंट ल्यूक्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोलन की रान्या शर्मा, गीता आदर्श विद्यालय सोलन की विदुषी ने प्रशंसनीय स्थान प्राप्त किया।
श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दुर्गा पब्लिक स्कूल की अक्षिता झा, द्वितीय स्थान प्राप्त किया देवांश परमानंद राजलक्ष्मी गुरुकुलम सैनिक स्कूल नालागढ़, तृतीय स्थान डगशाई पब्लिक स्कूल की भार्गवी ने प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार दयानंद आदर्श विद्यालय की हिमांशी शर्मा ने प्राप्त किया। प्रशंसनीय स्थान गीता आदर्श विद्यालय की शगुन ने प्राप्त किया। ओवरऑल ट्रॉफी विजेता ट्रॉफी राजलक्ष्मी सम्वेद गुरुकुलम सैनिक स्कूल नालागढ़ ने प्राप्त की।