सोलन : 50 वर्षीय पंचायत प्रधान की कोरोना से मौत

Photo of author

By संवाददाता

 सोलन : जिला में विधानसभा कसौली के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सडियाणा की प्रधान (50) वर्षीय आशा धीमान का प्रातः आईजीएमसी शिमला में कोविड-19 संक्रमण के कारण निधन हो गया। आशा धीमान करीब 13-14 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। कुछ दिन एमएमयू अस्पताल सुल्तानपुर में दाखिल होने के पश्चात उन्हें आईजीएमसी शिमला ले जाया गया। 

शुक्रवार प्रातः इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार शिमला में ही किया जाएगा। स्वर्गीय आशा धीमान क्षेत्र में, भाजपा की एक सक्रिय कार्यकर्ता थी।