सोलन: PWD ऑफिस के रेस्ट रूम में मिला क्लर्क का शव

Photo of author

By Hills Post

सोलन: यहां लोक निर्माण विभाग (PWD) के एक कार्यालय के रेस्ट रूम में बुधवार को एक 41 वर्षीय क्लर्क का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक दो दिनों से घर नहीं पहुंचा था। पुलिस की शुरुआती जांच में मौत का कारण अत्यधिक शराब का सेवन माना जा रहा है।

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान सिरमौर जिले के राजगढ़ निवासी दीपक चौहान के रूप में हुई है। वह पिछले दो दिनों से घर नहीं लौटा था, जिसके बाद बुधवार को उसकी पत्नी ने उसके एक सहकर्मी को फोन कर हालचाल जानने को कहा। जब सहकर्मी ने शूलिनी माता मंदिर के पास स्थित PWD सर्कल ऑफिस के ड्राइवर रेस्ट रूम में जाकर देखा, तो दीपक बिस्तर पर बेसुध पड़ा था।

सूचना मिलते ही शहर पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतक के शरीर पर बाहरी चोट के कोई निशान नहीं थे, हालांकि उसकी नाक से खून निकला हुआ था और शरीर का कुछ हिस्सा नीला पड़ गया था। कमरे से शराब की खाली बोतलें, गिलास और नमकीन के पैकेट बरामद हुए हैं।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि दीपक चौहान काफी समय से बहुत ज्यादा शराब पीने का आदी था और अक्सर कई-कई दिनों तक घर नहीं आता था। उन्होंने किसी पर भी कोई शक जाहिर नहीं किया है।

शव को पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मौत का शुरुआती कारण हार्ट अटैक (हृदय गति रुकना) बताया है। पुलिस ने विसरा को जांच के लिए जुन्गा स्थित फॉरेंसिक लैब भेज दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।