स्कूटर गहरी खाई में गिर जाने से स्कूटर सवार तीन व्यक्ति घायल

Demo ---

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के पास ही पड़ते स्थित गांव सिल्ह में एक स्कूटर जिसका नम्बर पी.बी. 8ऐ.डी-4161 के ढांक से नीचे गिर जाने से स्कूटर में सवार तीन व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों में से एक व्यक्ति शिव कुमार की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे टांड़ा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार दीपक कुमार निवासी ध्वाला अपने दो अन्य साथियों के साथ जोकि जिला उना के दुलैड़ गांव में रहने वाले निवासी शिव कुमार व परमिन्दर कुमार के साथ स्कूटर पर अपनी मासी की लड़के की शादी में भुडियां की और जा रहे थे। कि अचानक सिल्ह नामक रास्ते में उनका स्कूटर में से नियंत्रण खो देने के कारण अचानक ढांक से नीचे लुड़क गया। जिससे स्कूटर सवार तीनों व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गए। पीछे से आ रहे बारातीयों ने उन्हें देख लिया तथा उन्हें रात को ही ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उनका इलाज कर रहें डा. सतिंद्र वर्मा ने दीपक कुमार व स्कूटर चालक परमिंदर कुमार को प्राथमिकता उपचार देन के बाद उन्हें छुट्टी दे दी, जबकि शिव कुमार की गम्भीर हालत को देखते हुए उन्होंने उसे टांडा रैफर कर दिया गया। अस्पताल में उपस्थित डा. सतिंद्र वर्मा का कहना है कि शिव कुमार के सिर पर गम्भीर चोटें आई है। सूचना मिलने पर ज्वालामुखी थाना के ए.एस.आई. वेद प्रकाश भी वहां पर पहुंचे व उन्होंने स्कूटर सवारों के ब्यान दर्ज किए। पुलिस ने स्कूटर चालक परमिंदर कुमार के विरूद्घ धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।