स्कूटी पर बैठे मासूम को हाइड्रा ने कुचला, मौ*त के बाद कमरऊ में भारी जनाक्रोश

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : आज शाम पांवटा साहिब–गुम्मा नेशनल हाईवे-707 पर एक हृदयविदारक हादसा पेश आया, जिसने पूरे गिरिपार क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। खजियार (कमरऊ) के रहने वाले 12 वर्षीय किशोर पार्थ की एक सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब मासूम सड़क किनारे खड़ी अपनी स्कूटी पर बैठकर पिता का इंतज़ार कर रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पार्थ के पिता सुरेश कुमार अपनी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी कर पास ही कुछ सामान लेने गए थे। पार्थ स्कूटी पर ही बैठा हुआ था, तभी हाईवे से गुजर रही एक तेज़ रफ़्तार हाइड्रा क्रेन का पिछला टायर स्कूटी से जा टकराया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि पार्थ को संभलने का मौका तक नहीं मिला और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे आनन-फानन में पांवटा साहिब अस्पताल ले गए, लेकिन घावों के ताव न सहते हुए मासूम ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

जैसे ही पार्थ की मौत की खबर कमरऊ पहुँची, ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। गुस्से में आए सैकड़ों स्थानीय लोगों ने नेशनल हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने एनएच निर्माण कंपनी, मोर्थ (MoRTH) और प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। जाम के कारण हाईवे के दोनों ओर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी कतारें लग गईं और सैकड़ों यात्री घंटों फंसे रहे। ग्रामीणों की मांग थी कि जब तक निर्माण कंपनी के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर आकर जवाब नहीं देते, वे हाईवे नहीं खोलेंगे।

स्थिति बिगड़ती देख कफोटा के एसडीएम ओपी ठाकुर तुरंत मौके पर पहुँचे, वहीं पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर भी दल-बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा ने बताया कि पुलिस टीम मौके पर हालात को काबू करने की कोशिश कर रही है।

इस हादसे ने एक बार फिर नेशनल हाईवे के निर्माण कार्य में लगी भारी मशीनों की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। समाचार लिखे जाने तक हाईवे पर ट्रैफिक बहाल नहीं हो पाया था।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।