स्कूल की पानी की टंकी में मिलाया जहर

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा : हरियाणा के जिला सिरसा में राजस्थान की सीमा से सटे गांव खेड़ी में उस समय सनसनी फैल गई जब एक निजी स्कूल की पानी की टंकी में किसी ने जहर मिला दिया। स्कूल प्रशासन को जब इसकी भनक लगी तो उन्होंने अगले दिन सोमवार को स्कूल में अनहोनी के डर से अवकाश कर दिया और मामले की सूचना पुलिस को दे दी। डॉग स्कवायड और फोरेंसिक टीम ने स्कूल में छानबीन शुरू कर दी। टीम ने टंकी के पानी के सैंपल भी लिए। अभी तक टंकी में जहर डालने वालों का सुराग नहीं लग पाया है।

घटना चौपटा क्षेत्र के गांव में हुई। गांव से आधा किलोमीटर की दूरी पर विद्या ज्योति पब्लिक स्कूल के पास एक कुत्ते ने जोर से भौंकना शुरू किया तो उसकी आवाज सुनकर स्कूल स्कूल के पास मकान में सो रही कृष्ण ज्याणी ने उठकर देखा तो दो लोग स्कूल की पानी की टंकी के पास लिफाफा लिए खड़े थे। शक होने पर वह उसने चोर-चोर का शोर मचा दिया। शोर सुनकर दोनों व्यक्ति भाग गए। इस बीच स्कूल की प्राचार्य कमलेश व अन्य लोग भी वहां आ गए। लोगों ने जब पानी की टंकी के पास कीटनाशक दवा की बू सूंघी तो उन्हें आशंका हुई कि कहीं पानी में जहर तो नहीं मिला दिया गया है। इस बात की तहकीकात के लिए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस एएसआई राजकुमार के नेतृत्व में जब मौके पर पहुंची तो लोगों स्थिति से अवगत करवाया। जांच की गई तो पता चला कि टंकी में करीब साढेे तीन हजार लीटर पानी सफेद हो गया था। स्कूल संचालक ने बताया कि स्कूल में करीब १५० विद्यार्थी पढ़ते हैं। बच्चों की सुरक्षा के मददेनजर स्कूल का अवकाश कर दिया गया। टंकी का पानी पूरा साफ कर दिया गया है। वहीं चौपटा थाना प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पानी के सैंपल को मधुबन लैब भिजवा दिया गया है।