नाहन : जिला सिरमौर की पेंचक सिलात टीम ने छठी हिमाचल प्रदेश स्टेट पेंचक सिलात चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 22 पदक अपने नाम किए, जिनमें 20 स्वर्ण (Gold) और 2 रजत (Silver) पदक शामिल हैं। यह उपलब्धि सिरमौर जिला पेंचक सिलात एसोसिएशन और जिले के खेल प्रेमियों के लिए गर्व का बड़ा क्षण है।
यह प्रतियोगिता पेंचक सिलात एसोसिएशन मंडी द्वारा इंडियन पेंचक सिलात फेडरेशन के तत्वाधान में पड्डल ग्राउंड, मंडी में आयोजित की गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश के 7 जिलों सिरमौर, कांगड़ा, मंडी, कुल्लू, शिमला, बिलासपुर और सोलन के कुल 238 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

सिरमौर जिला की टीम वारटाइम कॉम्बैट सिस्टम अकादमी, नाहन के 22 खिलाड़ियों ने प्रतिनिधित्व किया, जो लंबे समय से मार्शल आर्ट और पेंचक सिलात का अभ्यास कर रहे हैं। खिलाड़ियों ने टेंडिग (फाइट) इवेंट में यह शानदार सफलता हासिल की।
अलीज़ा अंसारी, अलीशा अंसारी, अलीना अंसारी, युवेन कश्यप, क्रियांश नागर्वेदिक, श्रीहान अग्रवाल, नाविका शर्मा, संजोग सिंह, तृषि वर्मा, समरवीर सिंह रोहिला, अथर्व कौशल, देवांशी पाठे, साहना, मनन चौहान, मानवी, सूर्यांश पराशर, चिराग़, आरव, केशव और अयांश शर्मा ने अपने-अपने भार वर्ग में पहला स्थान हासिल कर गोल्ड मेडल जीता, जबकि बियांका तनेजा और अबीर वालिया ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल पर कब्ज़ा जमाया।
इस टीम का नेतृत्व जावेद उल्फ़त (महासचिव, सिरमौर जिला पेंचक सिलात एसोसिएशन) द्वारा किया गया, जबकि मोमिना टीम मैनेजर की भूमिका में रहीं।
सिरमौर के खिलाड़ी कई वर्षों से राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं और लगातार पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। इस बार भी खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत, अनुशासन और लगन के साथ प्रतियोगिता की तैयारी की थी।
राज्य स्तरीय इस चैंपियनशिप का सफल आयोजन पेंचक सिलात एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष जोगिंदर आज़ाद की देख-रेख में हुआ।
पेंचक सिलात खेल राज्य व केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट है, जो युवाओं में तेजी से लोकप्रियता हासिल कर रहा है।