स्टे वायर में करंट होने के कारण एक की मौत

Demo

ज्वालामुखी: ज्वालामुखी के पास गांव कोहला सगवाल (खौला)में अपने घर के पीछे नाली की सफाई कर रहे व्यक्ति रसीद मौहम्मद 29 वर्षीय की मौत हो गई। मृतक के भाई राजू दीन से मिली जानकारी के अनुसार मृतक आज सुबह अपने घर के पीछे बनी नाली में सफाई का काम कर रहा था, कि अचानक उसका पैर फिसला व साथ ही लगती बिजली के खम्बें की स्टे वायर उसके हाथ में आ गई व उसकी चपेट में आ गया। स्टे वायर में कथित तौर पर करंट होने के कारण रसीद मोहम्मद को हाथ में जोर से करंट लगा और साथ ही में उस करंट से उसका हाथ भी बुरी तरह से जल गया और वह बेहोश होकर गिर पड़ा। परिजनों व स्थानीय लोगों की सहायता से रसीद मो. को तुरंत ज्वालामुखी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां पर प्राथमिक जांच के बाद डा. सतिंद्र वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। डा. सतिंद्र वर्मा ने भी रसीद मो. के हाथ पर करंट से जलने का निशान भी पाया गया है।

डा. सतिंद्र वर्मा ने भी पहली नजर में इसे करंट लगने का ही मामला बताया है। उधर गांव वासियों ने इसे बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए कहा है कि इसी स्थान पर तीन दिन पहले भी तार से एक महिला व भैंस को करंट लगा था, जिसकी शिकायत विभाग के पास दर्ज की गई थी, परंतु विभाग ने मामले की तह तक जाने की बजाय बिजली की तार के मात्र पास लगे वांस कटवाकर काम को समाप्त कर दिया। मौके पर पहुंचे ए.एस.आई कुलदीप चंद ने धारा 174 के तहत मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने धारा 336 व 304 ए. के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस सिलसिले में बिजली विभाग के एस.डी.ओ. सतीश शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है व तथ्यों को जानने के बाद ही सही बात का पता चल पाएगा।