स्नाकोतर महाविद्यालय में 400 छात्रों ने जमीन पर बैठ कर दी परीक्षा

Photo of author

By Hills Post

नाहन: प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा की गुणवता के दावों की पोल शुक्रवार को सिरमौर के जिला मुख्यालय में खुलती नजर आई । मूलभूत सुविधाओं के अभाव में राजकीय स्नाकोतर महाविद्यालय में आज 400 के करीब छात्रों को जमीन पर बैठकर अंग्रेजी का पेपर देना पडा । जिसमें छात्रों को भारी परेशानी झेलनी पडी । बताया गया कि कालेज में पर्याप्त जगह न होने के चलते कालेज प्रशासन द्वारा छात्रों को कालेज के परिसर में परीक्षा देने के लिए बिठाया गया । गौरतलब है कि राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के भवन का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है । जबकि भवन के लिए करोडो रूपया आ चुका है । राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय के सभी छात्र संगठनों ने इस बाबत कई मर्तबा प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना व विरोध प्रदर्शन भी किया है । लेकिन इसके बावजूद भी प्रदेश सरकार ने कालेज के भवन के लिए कोई कदम नहीं उठाया । बताया गया कि यह कालेज 60 के दशक से चौगान के समीप शमशेर स्कूल के भवन में चल रहा है । बहरहाल शुक्रवार को अंग्रेजी के पेपर के लिए परीक्षार्थियों की संख्या 1300 के लगभग थी जिसमें से कुछ छात्र तो कालेज के कमरों में परीक्षा दे पाए परन्तु 400 के करीब छात्र कमरें में जगह न होने के कारण अन्दर न बैठ पाए जिसके चलते प्रशासन ने उन्हें जमीन पर परीक्षा देने के लिए बिठाया । हालांकि कालेज प्रशासन ने छात्रों को धूप से बचाने के लिए टैन्ट का भी प्रबन्ध किया था । उधर इस बाबत कालेज के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार थामी ने बताया कि कालेज में जगह की कमी से छात्रों को कालेज परिसर मे पेपर के लिए बिठाया गया । उन्होनें बताया कि कालेज के भवन के लिए वे प्रशासन को लिख चुके है ।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।