स्वर्णिम इतिहास फिर से लिखेगा नाहन, बंद पड़ा राकेश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट फिर से शुरू होगा

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : फुटबॉल के ऐतिहासिक शहर नाहन के खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिए एक बड़ी खबर है। हिमाचल फुटबॉल एसोसिएशन (HPFA) ने शहर की पहचान रहे प्रतिष्ठित राकेश मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट को एक बार फिर से शुरू करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इस कदम से उम्मीद जगी है कि नाहन के चौगान मैदान में फुटबॉल का वह ‘गोल्डन पीरियड’ (स्वर्णिम दौर) फिर से लौटेगा, जब राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी इस मैदान पर अपना दमखम दिखाते थे।

यह महत्वपूर्ण निर्णय ऐतिहासिक चौगान मैदान में चल रही राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दौरान लिया गया, जिसमें हिमाचल के सभी जिलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। हिमाचल बास्केटबॉल एसोसिएशन ने यह घोषणा की कि बीते लंबे समय से बंद पड़ी इस प्रतियोगिता को दोबारा शुरू करने के प्रयास किए जाएंगे। इस खबर ने खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त उत्साह भर दिया है।

हिमाचल प्रदेश फुटबॉल एसोसिएशन के महासचिव दीपक शर्मा ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कई वर्षों से नाहन में इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था।

महासचिव शर्मा के अनुसार, “कभी संसाधनों की कमी तो कभी आयोजन समिति के अभाव में यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट इतिहास के पन्नों में सिमटता चला गया।” उन्होंने जोर देकर कहा कि राकेश मेमोरियल प्रतियोगिता से ही शहर को एक विशेष पहचान मिली थी और कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी यहां से निकलकर राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे थे।

आयोजन समिति और HPFA का मानना है कि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से नाहन शहर में वो फुटबॉल का स्वर्णिम दौर फिर से देखने को मिलेगा। महासचिव दीपक शर्मा ने कहा कि अब फिर से इस टूर्नामेंट को शुरू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि नाहन के फुटबॉल का नाम फिर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक सके और यहां की प्रतिभा को एक बार फिर सही मंच मिल सके।

स्थानीय फुटबॉल प्रेमियों और खिलाड़ियों ने HPFA के इस फैसले का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि यह निर्णय नाहन के खेल भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।