संवाददाता

स्वास्थ्य मंत्री ने बालीवाल में किया पीएचसी का शुभांरभ, कुठार बीत में 1 करोड़ से बनेगी पीएचसी 

Demo ---

ऊना: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने आज हरोली विस क्षेत्र के तहत कुठार बीत में 1.01 करोड़ रुपए से बनने वाली पीएचसी का भूमि पूजन किया। इससे पूर्व डॉ. सहजल ने बालीवाल में पीएसची का शुभारंभ भी किया। 

health mins

इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने पूरे प्रदेश का एक समान विकास करवाया है। सड़क, शिक्षा तथा स्वास्थ्य वर्तमान सरकार की प्राथमिकता रही है और इस दिशा में अनेकों कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर डॉक्टरों की भर्ती की है और सितंबर तक चिकित्सकों के अतिरिक्त पद भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। 

डॉ. सहजल ने कहा कि हिमकैप्स कॉलेज में जल्द ही एमएससी नर्सिंग का कोर्स आरंभ किया जाएगा तथा इसकी औपचारिक अनुमति बहुत जल्द प्रदान कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बुढ़ापा पेंशन की आयुसीमा 80 वर्ष से घटाकर 60 वर्ष की है। प्रदेश में साढ़े चार वर्ष पूर्व सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वालों की संख्या 4 लाख थी, जो अब बढ़कर 7 लाख से अधिक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करवाने के लिए हिमकेयर योजना आरंभ की है, जिसके तहत 6 लाख परिवारों का पंजीकरण किया गया है। 

प्रो. राम कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखी मांगें

इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने हरोली विस क्षेत्र में नए स्वास्थ्य संस्थानों के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल का आभार व्यक्त किया। प्रो. राम कुमार ने भदसाली सीएचसी में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग की। उन्होंने कहा कि भदसाली दूर-दराज का क्षेत्र है तथा यहां के निवासियों की इस मांग को प्रदेश सरकार जल्द से जल्द पूरा करे। उन्होंने भदसाली में एक एंबुलेंस देने की भी मांग की। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने प्रो. राम कुमार की मांगों पर जल्द ही पूरा करने का आश्वासन दिया। 

इस अवसर पर हिमकैप्स के चेयरमैन देसराज राणा, सीएमओ डॉ. मंजू बहल, जिप अध्यक्ष नीलम कुमार, जिप सदस्य कमल सैणी व ओंकार नाथ कसाणा, नगर परिषद ऊना की अध्यक्ष पुष्पा देवी, एसडीएम विकास शर्मा, अधीक्षण अभियंता जीएस राणा, भाजपा मंडल अध्यक्ष गुलविंदर गोल्डी, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर बग्गा, सत्या राणा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

Demo ---