स्वास्थ्य सेवाओं पर व्यय होंगे 900 करोड़: ठाकुर गुलाब सिंह

Demo ---

धर्मशाला: प्रदेश सरकार राज्य के लोगों को उनके घरद्वार पर गुणात्मक एवं सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिये कृतसंकल्प है तथा चालू वित्त वर्ष के दौरान प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण पर विभिन्न कार्यक्रमों के अन्तर्गत लगभग 900 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जा रही है।

यह जानकारी लोक निर्माण एवं राजस्व मंत्री ठाकुर गुलाब सिंह ने मंगलवार को छोटा भंगाल के दूरदराज़ गांव बरोट में डॉ. राजेन्द्र प्रसाद आर्युविज्ञान विद्यालय टांडा और जिला स्वास्थ्य विभाग कांगड़ा के संयुक्त तत्वावधान मंे 22 से 26 जून तक आयोजित बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करने के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करते हुए दी।

श्री ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले सभी 298291 परिवारों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना आरम्भ की गई है, जिसके तहत आईआरडीपी परिवार के पांच सदस्यों को वर्ष में 30 हजार रूपये की निःशुल्क चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति को 1.75 लाख रूपये की चिकित्सा सहायता प्रदान की जाएगी, जिसके लिये बीपीएल परिवार को कोई भी प्रीमियम नहीं देना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों में गत दो वर्षों के दौरान 400 चिकित्सक तथा 605 स्टाफ नर्स एवं अन्य पैरामैडिकल स्टाफ के पद भरे गये। उन्होंने बताया कि भविष्य में प्रदेश में निजी क्षेत्र में 12 नर्सिंग कॉलेज एवं 26 नर्सिंग स्कूल खोलने की योजना है ताकि प्रदेश की महिलाओं को इस क्षेत्र में अधिक से अधिक रोज़गार के अवसर प्राप्त हों।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि दूरदराज़ क्षेत्रों में लगाये गये इस बहु-विशेषज्ञ चिकित्सा शिविर के आयोजन से इस क्षेत्र के असंख्य लोगों को उनके घरद्वार पर विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाऐं उपलब्ध होंगी।

जिला परिषद सदस्य छोटा भंगाल, धनी राम तथा मीडिया प्रभारी जय सिंह ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए इस क्षेत्र में चिकित्सा शिविर लगाने के लिये सरकार का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर एसडीएम बैजनाथ केके सरोच, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, कांगड़ा केएस डोगरा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मण्डी अजय भान, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।