हमीरपुर : नायब तहसीलदार 19 अप्रैल से दौरा कर पटवार सर्कलों में निपटाएंगे राजस्व कार्य

Photo of author

By संवाददाता

हमीरपुर : बमसन तहसील के नायब तहसीलदार संजीव प्रभाकर 19 अप्रैल से कक्कड़, गुब्बर, लग कड़ियार, ठाना व लोहाखर पटवार सर्कलों का दौरा कर आवश्यक राजस्व कार्यों को निपटाएंगे।

19 अप्रैल को नायब तहसीलदार संजीव प्रभाकर 11 बजे कक्कड़ व गुब्बर पटवार सर्कल, 20 अप्रैल को 11 बजे ऊहल में लग एवं कड़ियार पटवार सर्कल 23 अप्रैल को 11 बजे ठाना व 28 अप्रैल को 11 बजे ही लोहाखर पटवार सर्कलों में राजस्व कार्यों को पूर्ण करवाएंगे। 
उन्होंने जनता से अपील की है कि निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर पहुंचकर अपने राजस्व कार्य पूर्ण करवाएं।