हमीरपुर : दो दिन पूर्व बस अड्डे के निकट इंद्रपाल चौक पर मिले अज्ञात व्यक्ति के शव के बाद अभी तक भी उसकी पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी देते हुए जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि साधु के भेष में यह व्यक्ति गत कुछ दिनों से यही बस अड्डा के आस पास घूम रहा था। जिसका शव रविवार सुबह इंद्रपाल चौक पर मिला था। उन्होंने बताया कि सामान की तलाशी लेने पर ऐसा कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे वृद्ध व्यक्ति की पहचान हो सके।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि यदि कोई व्यक्ति मृतक को जानता हो या उसके संबंध में किसी के पास कोई जानकारी हो तो नादौन पुलिस को अवश्य सूचित करें। वहीं थाना प्रभारी नीरज राणा ने बताया कि मृतक की पहचान करके उसके परिजनों को सूचित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मृतक के संबंध में कोई भी जानकारी नादौन पुलिस को दी जा सकती है। ताकि मृतक का अंतिम संस्कार करवाया जा सके।