हमीरपुर में चरस सहित व्यक्ति गिरफ्तार

Photo of author

By संवाददाता

हमीरपुर:  उपमंडल भोरंज के अंतर्गत पुलिस ने चंबोह गांव के नजदीक कमलू द गलू में 271 ग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सिंह पुत्र मोहर सिंह गांव व डाकघर चंबोह तहसील भोरंज जिला हमीरपुर 60 वर्ष जो कमलू द गलू चौक पर अवाहदेवी से भरेड़ी सड़क मार्ग पर सड़क के किनारे बैठा हुआ था जैसे ही अचानक पुलिस की गाड़ी व्यक्ति के पास पहुंची तो व्यक्ति वहां से भागने लगा जब व्यक्ति की तलाशी ली गई तो उससे 271 ग्राम चरस बरामद की गई।

उधर इस बारे में भोरंज थाना प्रभारी सीआर चौधरी ने बताया कि चंबोह गांव के नज़दीक एक व्यक्ति से पुलिस ने 271 ग्राम चरस पकड़ी है।

--- Demo ---