हरिपुरखोल में 35 लाख की लागत से फुट ब्रिज का शिलान्यास, 25 साल पुरानी मांग होगी पूरी

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत हरिपुरखोल में विधायक अजय सोलंकी द्वारा मेहतावाला बैंगर बस्ती, हरिपुरखोल में लगभग 35 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 43.50 मीटर लंबे फुट ब्रिज का शिलान्यास किया गया। यह पुल क्षेत्रवासियों की लगभग 25 वर्षों से चली आ रही पुरानी मांग थी, जो अब साकार होने जा रही है। इस महत्वपूर्ण परियोजना को 2 से 3 महीनों के भीतर पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे स्थानीय ग्रामीणों को शीघ्र लाभ मिल सकेगा।

इसके अतिरिक्त विधायक अजय सोलंकी ने इसी पंचायत में स्थित जामनी घाट वाहन पुल के अधूरे कार्य को पूर्ण करने हेतु विधायक निधि से 3 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की, जिससे क्षेत्रवासियों को बड़ी राहत मिली है।

शिलान्यास कार्यक्रम के उपरांत विधायक अजय सोलंकी ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS) हरिपुरखोल के वार्षिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा समाज के समग्र विकास की नींव है और सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

उन्होंने विद्यालय में 4 नए कमरों तथा मिड-डे मील (एमडीएम) रसोईघर के निर्माण हेतु शीघ्र बजट प्रावधान करने का आश्वासन भी दिया, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके।

विधायक अजय सोलंकी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप विकास कार्य लगातार जारी रहेंगे।

इस अवसर पर सतपाल सिंह पिंकी, प्रवीण, इकबाल, केशरी सिंह, सिकंदर (उप-प्रधान), रणबीर सिंह, प्रवीण ठाकुर, करण सिंह, जुल्फान, जोगिंदर सिंह, तेलू खान, नरेश कुमार, ओमप्रकाश मुन्ना, योगेश शर्मा, दीप चंद, इकबाल मोहम्मद बागू, अकरम, सतपाल सिंह, जमील खान, युधिष्ठिर, महेंद्र सिंह, ममराज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।