हरिपुरधार की दो बेटियों का नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप के लिए चयन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के अंतर्गत आने वाले हरिपुरधार क्षेत्र के लिए एक बेहद गर्व का समाचार सामने आया है। स्थानीय डॉ. यशवंत परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की दो होनहार छात्राओं, सृष्टि राणा और कशिश, का चयन अंडर-14 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ी आगामी 20 जनवरी से आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।

सृष्टि राणा (पुत्री बलदेव राणा) और कशिश (पुत्री बलवंत राणा) ने हाल ही में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में अपनी असाधारण खेल प्रतिभा का परिचय दिया था। उनके आक्रामक और सूझबूझ भरे खेल की बदौलत सिरमौर जिला की टीम ने प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक (Gold Medal) जीतकर पूरे जिले का नाम रोशन किया। इसी प्रदर्शन के आधार पर चयनकर्ताओं ने उन्हें राष्ट्रीय टीम के लिए चुना है।

दोनों खिलाड़ियों की इस उपलब्धि के पीछे ‘अभेद्य कबड्डी अकादमी, हरिपुरधार’ की कड़ी मेहनत और उचित मार्गदर्शन का बड़ा हाथ है। अकादमी के संस्थापक विनय छींटा और विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र शर्मा ने खुशी जताते हुए कहा: “सीमित संसाधनों के बावजूद इन बेटियों ने अपनी कड़ी मेहनत और अनुशासन से यह मुकाम पाया है। ग्रामीण क्षेत्र की यह सफलता अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।”

राष्ट्रीय स्तर की चुनौतियों से निपटने के लिए दोनों खिलाड़ी 9 जनवरी को बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) के लिए रवाना होंगी। वहाँ वे राष्ट्रीय स्तरीय प्रशिक्षण शिविर (Coaching Camp) में हिस्सा लेंगी। इस शिविर में विशेषज्ञ कोचों द्वारा उन्हें खेल की बारीकियों और रणनीति का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे विजयवाड़ा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।

सृष्टि और कशिश के चयन की खबर मिलते ही पूरे हरिपुरधार क्षेत्र और उनके स्कूल में जश्न का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन और क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। दोनों छात्राओं का कहना है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीतकर अपने प्रदेश और क्षेत्र का मान बढ़ाने के लिए पूरी जान लगा देंगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।