Hills Post

हरिपुरधार कॉलेज में अगले शैक्षणिक सत्र से कक्षाएं

हरिपुरधार: मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि सिरमौर जिले के हरिपुरधार में राजकीय महाविद्यालय में अगले अकादमिक सत्र से कक्षाएं आरम्भ की जाएंगी। वे आज हरिपुरधार में तीन दिवसीय पारम्परिक मां भंगायणी मेला के शुभारम्भ के अवसर पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए कि वे यहां डिग्री कालेज में कक्षाएं आरम्भ करने के लिए भवन किराए पर लेने के लिए आवश्यक कदम उठाएं और प्राथमिकता के आधार पर यहां अध्यापक एवं अन्य कर्मचारी उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि डिग्री कालेज खुलने से स्थानीय छात्रों विशेषकर छात्राओं को उनके घर-द्धार के समीप उच्च शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा अधोसंरचना को सुदृढ़ एवं स्तरोन्नत कर रही है तथा कालेज आरम्भ करना इसी दिशा में एक कदम है।

मुख्य मंत्री ने देश के पहाड़ी राज्यों की समग्र विकासात्मक योजना के लिए ट्रांस हिमालयन विकास प्राधिकरण गठित करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों की विकास संबंधी आवश्यकताएं मैदानी क्षेत्रों की अपेक्षा अलग होती हैं, क्योंकि पहाड़ी क्षेत्रों में विकास गतिविधियों पर काफी धन राशि खर्च होती है। प्राधिकरण के गठित होने से पहाड़ी राज्य केन्द्र के समक्ष अपनी प्राथमिकताएं प्रभावी तरीके से रख पाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सभी स्तरों पर इस प्राधिकरण के गठन की मांग कर रहा है। उन्होंने केन्द्र सरकार से मांग की कि पहाड़ी राज्यों के लाभ को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही इस प्राधिकरण का गठन किया जाए।

प्रो. धूमल ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी राशन कार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्राणाली के तहत आवश्यक वस्तुएं उपदान दरों पर उपलब्ध करवाने के लिए 125 करोड़ रुपये व्यय कर रही है। उपभोक्ताओं को उपदान दरों पर तीन दालें, दो खाद्यान्न तेल और नमक उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने माता शबरी महिला उत्थान योजना आरम्भ की है, जिसके अन्तर्गत इस वित्त वर्ष में 50 हजार बी.पी.एल. परिवारों को एल.पी.जी. गैस कुनैक्शन एवं स्टोव खरीदने के लिए 50 प्रतिशत उपदान प्रदान किया जा रहा है। इससे जहां पर्यावरण की सुरक्षा होगी वहीं लोगों के जीवन स्तर में भी सुधार आएगा।

मुख्य मंत्री ने कहा कि जिला सिरमौर में इस वित्त वर्ष में विभिन्न सड़क परियोजनाओं पर 52.32 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं जिसमें से 13 करोड़ रुपये सोलन-मीनस मार्ग को सुधारने पर खर्च किए जा रहे हैं। 3.63 करोड़ रुपये दलियानों-नैनीधार तथा 4 करोड़ रुपये नौहराधार-बोगधार सड़क मार्ग को सुधारने एवं पक्का करने पर व्यय किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 121 गांवों को सड़क सुविधा प्रदान कर दी जाएगी जबकि शेष 21 गांवों को शीघ्र ही सड़क मार्ग से जोड़ दिया जाएगा। सुन्दरघाट-अरहट मार्ग को शीघ्र ही पूरा कर लोगों को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में वर्तमान वित्त वर्ष में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं पर 165 करोड़ रुपये तथा विभिन्न सिंचाई योजनाओं पर 132 करोड़ रुपये व्यय किए जा रहे हैं। नाहन जलापूर्ति योजना के निर्माण के लिए 52.53 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

प्रो. धूमल ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश मध्य हिमालय श्री रेणुका जी जलागम विकास मण्डल की विवरणिका का विमोचन भी किया। उन्होंने 50 लाख रुपये की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने माता भंगायणी मन्दिर में पूजा-अर्चना भी की।

स्वास्थ्य मंत्री डा. राजीव बिन्दल ने इस अवसर पर लोगों से आग्रह किया कि वे राज्य में चलाई जा रही अटल स्वास्थ्य सेवा योजना के तहत निःशुल्क एम्बुलैंस सुविधा का लाभ उठाएं ताकि गम्भीर रूप से बीमार रोगियों को शीघ्र ही अस्पताल पहुंचाया जा सके। यह सुविधा टोल फ्री दूरभाष नम्बर 108 पर उपलब्ध है तथा लोगों को यह सुविधा आधे घण्टे के भीतर उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्मित होने वाले हैं जिनका शीघ्र ही लोकार्पण कर दिया जाएगा।

लोक सभा सांसद श्री वीरेन्द्र कश्यप ने गत तीन वर्षों में प्रो. प्रेम कुमार धूमल के नेतृत्व में जिला सिरमौर में हुए विकास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रो. धूमल सिरमौर के त्वरित विकास पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने सांसद स्थानीय विकास निधि से हरीपुरधार क्षेत्र में विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों के लिए 25 लाख रुपये देने की घोषणा की।

मुख्य संसदीय सचिव श्री सुख राम चौधरी ने मुख्य मंत्री का स्वागत किया तथा जिले के एक दिवसीय दौरे के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरीपुरधार में डिग्री कालेज की घोषणा से इतिहास बन गया है।

राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री चन्द्र मोहन ठाकुर ने इस अवसर पर जिले में हुए विकास का ब्यौरा दिया तथा सिरमौर के लोगों की जायज मांगों के प्रति उदार रवैया अपनाने के लिए मुख्य मंत्री का आभार व्यक्त किया।

मां भंगायणी मेला समिति के अध्यक्ष श्री सन्त राम राणा ने मुख्य मंत्री का स्वागत किया। क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति तथा राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Demo