नाहन : राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में सावन माह के उपलक्ष्य पर महाविद्यालय की सांस्कृतिक समिति द्वारा पारंपरिक तीज़ महोत्सव का हर्षोल्लास से आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश एवं भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोकर विद्यार्थियों के बीच जागरूकता उत्पन्न करना रहा।
इस विशेष अवसर पर एकल नृत्य, समूह नृत्य, मेहंदी प्रतियोगिता तथा पतंग निर्माण जैसी आकर्षक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। एकल नृत्य प्रतियोगिता में बी.ए. द्वितीय वर्ष की छात्रा अंकिता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि मेहंदी प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा पायल विजेता रहीं। समूह नृत्य प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम वर्ष की शीतल व उनके समूह ने प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं पतंग निर्माण प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र रिंकू ने अपनी रचनात्मकता से सबका मन मोह लिया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में महिला मंडल टिकरी डसाकना की प्रधान मूर्तो देवी सहित अन्य सदस्य भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति की महत्ता के साथ-साथ नशा उन्मूलन का भी संदेश दिया गया। समस्त स्टाफ व विद्यार्थियों द्वारा नशा मुक्ति की शपथ भी ली गई, जिससे यह कार्यक्रम सामाजिक जागरूकता की दिशा में भी एक सार्थक पहल साबित हुआ।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित कुमार गुलेरिया सहित संस्थान के समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों की सक्रिय उपस्थिति रही, जिनमें सहायक आचार्य कर्म दत्त, करण मोहिल, पूनम कुमारी, हिमाद्रि ठाकुर, डॉ. सरिता ठाकुर, कार्यालय अधीक्षक ग्रेड-I तपेंद्र सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता सहायक नरेश लंबा, तथा कनिष्ठ प्रवक्ता सहायक रमेश कुमार शामिल थे।