नाहन : राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में आज नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से किया गया, जिसमें कार्यकारी प्राचार्य प्रो. कर्मदत शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत के बाद वरिष्ठ विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम में गीत, नृत्य और फैशन शो विशेष आकर्षण रहे। विद्यार्थियों ने अपनी विविध प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया और नवागंतुकों का उत्साहवर्धन किया।

फ्रेशर पार्टी में नवागंतुक विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिताओं और प्रस्तुतियों के अंत में “मिस फ्रेशर शीतल” और “मिस्टर फ्रेशर साहिल” का चयन किया गया, जिससे पूरे कार्यक्रम का उत्साह और बढ़ गया।
कार्यक्रम के अंत में कार्यकारी प्राचार्य प्रो. कर्मदत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और आपसी सहयोग की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने छात्रों को अध्ययन, सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही, प्रो. शर्मा ने विद्यार्थियों को मेहनत और लगन से अपने लक्ष्यों की प्राप्ति करने का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम का आनंद लिया और नवागंतुकों का स्वागत हर्षोल्लास के साथ किया।