नाहन : राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा स्थापना दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में विविध सांस्कृतिक और जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत NSS के इतिहास और महत्व पर आधारित एक प्रेरणादायक भाषण से हुई, जिसमें विद्यार्थियों को संगठन की स्थापना, उद्देश्य और योगदान की जानकारी दी गई। इसके बाद NSS गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सुश्री वर्षा रानी ने NSS स्थापना दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह संगठन युवाओं में सेवा, अनुशासन और समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठा की भावना को जागृत करता है। वहीं NSS सह-समन्वयक हिमाद्री ठाकुर ने राष्ट्रीय पोषण माह 2025 के अंतर्गत मोटापे की समस्या पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और संतुलित आहार के महत्व से अवगत कराया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. ललित के. गुलेरिया ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्हें समाज सेवा की ओर प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि NSS केवल एक गतिविधि नहीं बल्कि यह समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करने और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका को मजबूत करने का माध्यम है।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में NSS स्वयंसेवकों, अध्यापकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया और इसे सफल बनाया। कॉलेज परिवार ने आशा व्यक्त की कि NSS इकाई भविष्य में भी इसी तरह समाजहित और राष्ट्रहित के लिए महत्वपूर्ण योगदान देती रहेगी।