हरिपुरधार पहुंचने पर जिला भाजपा महासचिव रणबीर ठाकुर का जोरदार स्वागत

Photo of author

By Hills Post

सोलन: सिरमौर जिला के नवनिर्वाचित जिला भाजपा महासचिव रणबीर ठाकुर का हरिपुरधार  पहुंचने पर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और नारेबाजी करके गर्मजोशी से स्वागत किया। सिरमौर जिला के रेणुका चुनाव क्षेत्र में हरिपुरधार के पिछड़े क्षेत्र थोला गांव के निवासी रणबीर ठाकुर को सिरमौर जिला भाजपा का महासचिव बनाया गया है।

रणबीर ठाकुर ने उन्हें महासचिव बनाए जाने के लिए शीर्ष नेतृत्व विशेषकर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर और जिला भाजपा अध्यक्ष धीरज गुप्ता का आभार जताया हैरणवीर ठाकुर ने शीर्ष नेतृत्व को आश्वासन दिलाया कि वह संगठन के लिए पहले की भांति बतौर जिला भाजपा महासचिव भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे ।

गौरतलब है कि रणबीर ठाकुर गिरीपार क्षेत्र के पिछड़े इलाके हरिपुरधार के धौला गांव से ऐसे परिवार से संबंध रखते हैं जिस परिवार से आज तक कोई भी व्यक्ति राजनीतिक क्षेत्र में नहीं आया। इससे पूर्व रणबीर ठाकुर रेणुका भाजपा मंडल में उपाध्यक्ष और जिला में सचिव एवं युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।