हरिपुरधार बस हादसा: मृतकों का आंकड़ा 14 पहुंचा, नाहन पहुंचे डिप्टी CM

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन: सिरमौर जिला के हरिपुरधार में हुए दर्दनाक निजी बस हादसे ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस भीषण दुर्घटना में अब तक 14 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 31 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस त्रासदी के बीच, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री घायलों का दर्द साझा करने और उनका हाल जानने के लिए डॉ. वाई.एस. परमार मेडिकल कॉलेज नाहन पहुंचे। उनके साथ उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल के वार्डों में जाकर उपचाराधीन मरीजों से मुलाकात की, उनका कुशलक्षेम पूछा और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी ली।

उपमुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन को कड़े निर्देश दिए कि घायलों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और उनके इलाज में किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए। उन्होंने प्रशासन को यह भी निर्देश दिए कि मृतकों के परिजनों और घायलों को सरकार की ओर से मिलने वाली हर संभव सहायता राशि तुरंत उपलब्ध करवाई जाए। जानकारी के अनुसार, हादसे में घायल हुए लोगों को जिले के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है।

इस दुखद अवसर पर मुकेश अग्निहोत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि यह एक अपूरणीय क्षति है और दुख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार प्रभावितों की मदद के लिए हर आवश्यक कदम उठाएगी।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।