हरिपुरधार: सीएचसी हरिपुरधार में वीरवार को 14 व्यक्तियों के कोरोना टेस्ट किए गए। इनमें से 3 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सीएचसी नौहराधार में कुल 21 लोगों की सैम्पलिंग हुई जिनमे एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया। क्षेत्र में कोरोना पीजिटिव मामलों में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है।
अगले कुछ दिनों के भीतर क्षेत्र में कोरोना मामलों की रफ्तार में तेजी आने की संभावना जताई जा रही है। इन दिनों क्षेत्र में शादियों का सीजन चला हुआ है। शादियों में जहां लोगों की भारी भीड़ जुट रही है वही कोविड प्रोटोकॉल की सरेआम धज्जियां उड़ रही है। प्रशासन की ओर से शादियों में जहां 50 लोगों के एकत्र होने की अनुमति प्रदान की गई है। वहीं सरकार की एसओपी की परवाह किए बगैर शादियों में सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट रही है। शादियों में लोग न तो सोशल डिस्टेंसिग का पालन कर रहे है और न ही अधिकतर लोग मास्क पहन रहे है। हालांकि प्रशासन शादी समारोह पर कड़ी निगरानी रख रहा है।
मगर कई स्थानों पर एक साथ शादियां होने के कारण प्रशासन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सीएचसी हरिपुरधार के प्रभारी डॉक्टर शोभित ने लोगो से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिग के साथ मास्क का निरंतर उपयोग करें। उन्होंने कहा कि कोरोना के बारे में बिना किसी ठोस जानकारी के झूठी अफवाहें फैलाने वाले लोगों से बचें। और लोगों को घबराने की जरूरत नही है। समय-2 पर अपने स्वास्थ्य की जांच जरूर करवाएं। सीएससी में निरंतर प्रक्रिया से टेस्ट करवाएं जा रहे है और सेनेटाइजर करवाया जा रहा है।