हरिपुरधार में पुलिस ने चरस के साथ युवक को दबोचा

नाहन : सिरमौर के संगड़ाह थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक को 107 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद चार दिन का पुलिस रिमांड मिला है।

मिली जानकारी के अनुसार, 22 अप्रैल 2025 को संगड़ाह पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक व्यक्ति माँ भंगायणी मंदिर से पैदल हरिपुरधार बाजार की ओर आ रहा है और उसके पास बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ होने की संभावना है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भंगायणी माता मंदिर मार्ग पर काला मोड़ के पास घेराबंदी की।

यहां पर पुलिस ने गांव नौरा, डाकघर कुलग, तहसील व थाना कुपवी, जिला शिमला निवासी प्रकाश चंद को रोका और तलाशी के दौरान उसके पास से 107 ग्राम चरस बरामद की गई। आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत संगड़ाह थाना में मामला दर्ज कर लिया है। मंगलवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और चरस की सप्लाई चेन व नेटवर्क को खंगालने की कोशिश कर रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।