हरिपुरधार में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगी मजबूती, शीघ्र बनेगा सिविल अस्पताल: विधानसभा उपाध्यक्ष

नाहन : विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने हरिपुरधार में जिला स्तरीय मां भंगायणी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए लोगों को मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेले एवं त्यौहार हमारी समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है, तथा यह मेले आपसी भाईचारे को भी बढ़ावा भी देते है। उन्होंने कहा कि यह मेला हरिपुरधार तथा साथ के क्षेत्रों का प्रमुख मेला है, इस मेले की ख्याती प्रतिवर्ष बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य के हर क्षेत्र के एक समान व संतुलित विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हरिपुरधार क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए उनके द्वारा उठाई गई मांगो को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

उपाध्यक्ष ने स्थानीय लोगों द्वारा हरिपुरधार में बस स्टैंड की मांग पर लोगों को भूमि चयनित करने को कहा। उन्होंने कहा कि हरिपुरधार में जल्द ही सिविल अस्पताल बनाया जाएगा जिससे हरिपुरधार व इसके साथ लगती पंचायतों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।

इससे पूर्व उपाध्यक्ष ने मां भंगायणी मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।

कार्यक्रम के दौरान अनिल शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा मंदिर कमेटी हरिपुरधार द्वारा स्मृति चिन्ह, ढांगरा, लोईया, शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष संगडाह तेजेंद्र कमल, उप मंडलाधिकारी संगडाह सुनिल कायथ, पूर्व बीडीसी संगडाह दलीप सिंह, प्रधान परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष ब्लॉक समिति रेणुका जी तपेंद्र चौहान, महासचिव ब्लॉक कांग्रेस रेणुका जी मित्र सिंह तोमर, बीसीसी सदस्य यशपाल चौहान तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।