हरिपुरधार में हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजेंसी का उदघाटन

श्री रेणुक जी: खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेश ध्वाला ने आज हरिपुरधार में भारतीय तेल निगम द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजेंसी का उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि इस एजेंसी के खुलने से इस क्षेत्र के 18 पंचायतों – हरिपुरधार, कुपवी, तारांहखुड, शिवपुर भवाई, चाड़ना, घंडूरी, चुन्वी, चैरास, लवानधार, जरवा, कोरग, नौराबोरा, रास्त, पनोग, अजरोली, कोटीभोंच, बांधी व पंचभईया के लगभग 60 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन पंचायतों में गैस की आपूर्ति राजगढ़ से की जा रही है तथा इस एजेंसी के खुल जाने से इन क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस समय ज़िला सिरमौर में सात गैस एजेंसियां कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 123 गैस एजेंसियां कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि नाहन शहरी क्षेत्र, नाहन ग्रामीण क्षेत्र, पांवटा, शिलाई, हरिपुरधार, राजगढ़ तथा ददाहू में स्थित है।
श्री रमेश ध्वाला ने कहा कि प्रदेश के लोगों को विशेषकर गरीब लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हों इसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4409 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 15,79,330 परिवारों को सस्ती दरों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है जिसमें 1,97,100 अन्त्योदय परिवार, 3,16,900 गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार तथा 10,65,330 गरीबी रेखा से उपर रहने वाले परिवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 5.25 रूपये प्रतिकिलो की दर से 20 किलो गेहूं तथा 6.85 रूपये प्रति किलो की दर से 15 किलो चावल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से उपर रहने वाले परिवारों को 14 किलो गंदम व 7 किलो चावल प्रति माह क्रमशः 8 रूपये तथा 9 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो चावल निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है तथा अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल प्रति परिवार प्रति माह क्रमशः दो रूपये तथा तीन रूपये प्रति किलो की दर से दिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति निगम द्वारा इस अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को 1786.32 करोड़ रूपये की आवश्यक वस्तुएं उपदानयुक्त दरों पर वितरितकी गई।
उन्होंने बताया कि विशेष उपदान योजना के अंतर्गत गत दो वर्षों में लोगों को सस्ती दरों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 275 करोड़ रूपये खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 20 रूपये प्रति किलो की सस्ती दर पर एक किलो काला चना, 25 रूपये प्रति किलो की दर से एक किलो दाल उड़द तथा दाल चना, 45 रूपये प्रति लीटर की दर से एक लीटर खाद्य तेल, 40 रूपये प्रति लीटर की दर से रिफांइड तेल तथा चार रूपये प्रति किलो दर पर एक किलो नमक प्रति माह उपलब्ध करवाया जा रहा है।
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि प्रदेश में काला बाजारी, जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं तथा इनमें संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से निरीक्षण करें ताकि प्रदेश के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खा रहा है इसलिए हम सभी को मिलकर इसे मिटाने के लिए सहयोग देना होगा। उन्होने कहा कि अधिकारियों तथा कर्मचारियों के पास जो शिकायतें आती हैं उन्हें ईमानदारी के साथ तीव्रता से निपटाएं। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे तकनीकी शिक्षा ग्रहण करें ताकि उन्हें स्वरोजगार मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मातृशक्ति बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंच रहा है।
श्री रमेश ध्वाला ने बताया कि ज़िला सिरमौर में 300 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 104207 राशन कार्ड धारकों को खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक ज़िला में एपीएल योजना के तहत 72640, बीपीएल योजना के तहत 21130, अन्त्योदय योजना के तहत 10219, अन्पूर्णा योजना के तहत 218 उपभोक्ताओं को राशन कार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं।
इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव चैधरी सुखराम ने कहा कि ज़िला सिरमौर के पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में सड़कों के निर्माण पर लगभग सौ करोड़ रूपये व्यय किए गए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ज़िला के कोलर में रिजर्व बटालियन खोली जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए पंडित दीन दयाल किसान बागवान समृद्धि योजना लागू की गई है जिसके तहत लोगों को पाॅलीहाउस बनाकर दिए जा रहे हैं जिस पर सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।
सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पूरे प्रदेश का बिना किसी भेदभाव से चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास में सभी लोगों को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर हरिपुरधार में सहकारी बैंक की शाखा खोलने के लिए सर्वे करवाया जाएगा तथा सर्वे करवाने के बाद यहां सहकारी बैंक की शाखा खोल दी जाएगी।
इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक श्री तीर्थ राम ठाकुर, भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री बलदेव तोमर, भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री बलबीर चैहान, पूर्व विधायक श्री रूप सिंह, आरटीए के सदस्य श्री हीरा सिंह ठाकुर, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष श्री सही राम चैहान ने अपने विचार रखे।
इस मौके पर अन्यों के अतिरिक्त अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

नाहन: खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री श्री रमेश ध्वाला ने आज हरिपुरधार में भारतीय तेल निगम द्वारा हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजेंसी का उदघाटन किया। उन्होंने बताया कि इस एजेंसी के खुलने से इस क्षेत्र के 18 पंचायतों – हरिपुरधार, कुपवी, तारांहखुड, शिवपुर भवाई, चाड़ना, घंडूरी, चुन्वी, चैरास, लवानधार, जरवा, कोरग, नौराबोरा, रास्त, पनोग, अजरोली, कोटीभोंच, बांधी व पंचभईया के लगभग 60 हजार लोग लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इन पंचायतों में गैस की आपूर्ति राजगढ़ से की जा रही है तथा इस एजेंसी के खुल जाने से इन क्षेत्रों के लोगों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इस समय ज़िला सिरमौर में सात गैस एजेंसियां कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में 123 गैस एजेंसियां कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि नाहन शहरी क्षेत्र, नाहन ग्रामीण क्षेत्र, पांवटा, शिलाई, हरिपुरधार, राजगढ़ तथा ददाहू में स्थित है।  श्री रमेश ध्वाला ने कहा कि प्रदेश के लोगों को विशेषकर गरीब लोगों को आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध हों इसके लिए सार्वजनिक वितरण प्रणाली को सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 4409 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 15,79,330 परिवारों को सस्ती दरों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है जिसमें 1,97,100 अन्त्योदय परिवार, 3,16,900 गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवार तथा 10,65,330 गरीबी रेखा से उपर रहने वाले परिवार शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 5.25 रूपये प्रतिकिलो की दर से 20 किलो गेहूं तथा 6.85 रूपये प्रति किलो की दर से 15 किलो चावल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से उपर रहने वाले परिवारों को 14 किलो गंदम व 7 किलो चावल प्रति माह क्रमशः 8 रूपये तथा 9 रूपये प्रति किलो की दर से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रति माह 10 किलो चावल निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है तथा अन्त्योदय अन्न योजना के तहत 20 किलो गेहूं तथा 15 किलो चावल प्रति परिवार प्रति माह क्रमशः दो रूपये तथा तीन रूपये प्रति किलो की दर से दिए जा रहे है। उन्होंने बताया कि खाद्य एवं आपूर्ति निगम द्वारा इस अवधि के दौरान उपभोक्ताओं को 1786.32 करोड़ रूपये की आवश्यक वस्तुएं उपदानयुक्त दरों पर वितरित की गई।  उन्होंने बताया कि विशेष उपदान योजना के अंतर्गत गत दो वर्षों में लोगों को सस्ती दरों पर आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 275 करोड़ रूपये खर्च किए गए। उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 20 रूपये प्रति किलो की सस्ती दर पर एक किलो काला चना, 25 रूपये प्रति किलो की दर से एक किलो दाल उड़द तथा दाल चना, 45 रूपये प्रति लीटर की दर से एक लीटर खाद्य तेल, 40 रूपये प्रति लीटर की दर से रिफांइड तेल तथा चार रूपये प्रति किलो दर पर एक किलो नमक प्रति माह उपलब्ध करवाया जा रहा है।  खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि प्रदेश में काला बाजारी, जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं तथा इनमें संलिप्त लोगों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नियमित रूप से निरीक्षण करें ताकि प्रदेश के लोगों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खा रहा है इसलिए हम सभी को मिलकर इसे मिटाने के लिए सहयोग देना होगा। उन्होने कहा कि अधिकारियों तथा कर्मचारियों के पास जो शिकायतें आती हैं उन्हें ईमानदारी के साथ तीव्रता से निपटाएं। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वे तकनीकी शिक्षा ग्रहण करें ताकि उन्हें स्वरोजगार मिल सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही मातृशक्ति बीमा योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी योजनाओं से समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंच रहा है।

    श्री रमेश ध्वाला ने बताया कि ज़िला सिरमौर में 300 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 104207 राशन कार्ड धारकों को खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक ज़िला में एपीएल योजना के तहत 72640, बीपीएल योजना के तहत 21130, अन्त्योदय योजना के तहत 10219, अन्पूर्णा योजना के तहत 218 उपभोक्ताओं को राशन कार्ड उपलब्ध करवाए गए हैं।  इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव चैधरी सुखराम ने कहा कि ज़िला सिरमौर के पांवटा साहिब निर्वाचन क्षेत्र में पिछले दो वर्षों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि इन दो वर्षों में सड़कों के निर्माण पर लगभग सौ करोड़ रूपये व्यय किए गए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा ज़िला के कोलर में रिजर्व बटालियन खोली जा रही है। उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए पंडित दीन दयाल किसान बागवान समृद्धि योजना लागू की गई है जिसके तहत लोगों को पाॅलीहाउस बनाकर दिए जा रहे हैं जिस पर सरकार द्वारा 80 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है।

सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री चन्द्रमोहन ठाकुर ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा पूरे प्रदेश का बिना किसी भेदभाव से चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विकास में सभी लोगों को साथ लेकर चल रही है। उन्होंने कहा कि लोगों की मांग पर हरिपुरधार में सहकारी बैंक की शाखा खोलने के लिए सर्वे करवाया जाएगा तथा सर्वे करवाने के बाद यहां सहकारी बैंक की शाखा खोल दी जाएगी।  इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति निगम के निदेशक श्री तीर्थ राम ठाकुर, भाजपा ज़िला अध्यक्ष श्री बलदेव तोमर, भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष श्री बलबीर चैहान, पूर्व विधायक श्री रूप सिंह, आरटीए के सदस्य श्री हीरा सिंह ठाकुर, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष श्री सही राम चैहान ने अपने विचार रखे। इस मौके पर अन्यों के अतिरिक्त अधिकारी एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Demo