हरिपुरधार स्कूल को CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शामिल करने की मांग

नाहन : सिरमौर जिला के दुर्गम क्षेत्र हरिपुरधार में स्थित प्राथमिक पाठशाला हरिपुरधार को CM स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस में शामिल करने की मांग जोर पकड़ रही है। यह स्कूल दुर्गम इलाके में स्थित एकमात्र ऐसा शिक्षण संस्थान है जहां बच्चों की संख्या लगातार बढ़ रही है। मौजूदा समय में करीब 140 छात्र इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

स्कूल के एसएमसी (स्कूल प्रबंधन समिति) प्रतिनिधिमंडल ने आज नाहन में जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर से मुलाकात की। स्कूल के एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह शर्मा ने बताया कि हरिपुरधार प्राथमिक पाठशाला में शैक्षणिक गतिविधियों के अलावा खेलकूद और अन्य सह-पाठयक्रम गतिविधियां भी संचालित की जाती हैं। यदि इस स्कूल को CM स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस का दर्जा मिलता है, तो यहां पढ़ने वाले बच्चों को और बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो सकेंगी।

हाल ही में इस विद्यालय से कई छात्रों का चयन सैनिक स्कूल और जवाहर नवोदय विद्यालय के लिए हुआ है। स्कूल के 4 छात्रों ने स्वर्ण जयंती मेधा छात्रवृत्ति योजना के तहत 1 लाख 80 हजार रुपये की स्कॉलरशिप हासिल की है। यह स्कूल कुशल संचालन और उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए पूरे हिमाचल प्रदेश में जाना जाता है।

Demo ---

जिला उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजीव ठाकुर ने बताया कि हाल ही में उन्होंने इस विद्यालय का निरीक्षण किया था और विद्यालय के शैक्षणिक स्तर को बेहतर पाया। उन्होंने कहा कि CM स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के लिए बच्चों की संख्या और भूमि की उपलब्धता मुख्य मापदंड होते हैं। यदि यह शर्तें पूरी होती हैं, तो इस स्कूल को जल्द ही यह दर्जा प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि तमाम विभागीय प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा, ताकि स्थानीय लोगों की यह मांग जल्द पूरी हो सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।