नाहन : राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला हरिपुरधार की छात्रा गुंजन ठाकुर ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनके साथ-साथ केशव शर्मा का भी छठी कक्षा में प्रवेश के लिए चयन हुआ है। यह पाठशाला लगातार शैक्षणिक क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू रही है, जहां से हर वर्ष बच्चे नवोदय विद्यालय, स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना और सैनिक स्कूल जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में चयनित हो रहे हैं।
विद्यालय की केंद्रीय मुख्य शिक्षिका श्रीमती कृष्णा राणा ने इस सफलता का श्रेय विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और शिक्षकों की मेहनत को दिया है। उन्होंने कहा कि यह स्कूल अब क्षेत्र के लिए शिक्षा का प्रेरणास्रोत बन गया है। एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह शर्मा ने बताया कि स्कूल की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि 15 से 20 किलोमीटर दूर से भी छात्र यहाँ पढ़ने आ रहे हैं।

इस वर्ष विद्यालय के 9 बच्चों का चयन विभिन्न परीक्षाओं में हुआ, जिनमें से चार बच्चों ने नवोदय विद्यालय में प्रवेश पाया। बाकी बच्चों – अभिषेक, लविश राणा, वंशिका शर्मा, आयुष ठाकुर और पूर्वांश शर्मा – को स्वर्ण जयंती मिडिल मेरिट छात्रवृत्ति योजना के तहत ₹1,80,000 प्रति छात्र की छात्रवृत्ति मिल रही है।
पिछले वर्ष इस विद्यालय के छात्र दिव्यांश कन्याल का चयन सैनिक स्कूल में हुआ था और उन्होंने स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति में जिला स्तर पर पहला स्थान हासिल किया था।
वर्तमान में विद्यालय में 192 छात्र पढ़ रहे हैं, जो इसे शिक्षा खंड संगड़ाह की सर्वाधिक नामांकन वाली पाठशाला बनाता है। एसएमसी अध्यक्ष मानसिंह ठाकुर ने जिला सिरमौर के उपनिदेशक महोदय से आग्रह किया है कि इस विद्यालय को “स्कूल ऑफ एक्सीलेंस” का दर्जा दिया जाए ताकि विद्यार्थियों को आधुनिक सुविधाएं प्राप्त हों और वे शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़ सकें।