हरियाणा की अलग गुरूद्वारा कमेटी की मांग को लेकर दिल्ली के सिखों ने भी किया समर्थन

Photo of author

By रविंद्र सिंह

सिरसा : एचएसजीपीसी की हरियाणा में अलग गुरुद्वारा कमेटी की मांग के समर्थन में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भी खड़ी हो गई है। सोमवार को दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना कुरुक्षेत्र पहुंचे और एचएसजीपीसी नेताओं से बातचीत की। सरना के कुरूक्षेत्र पहुंचने पर बवाल की आशंका के मद्देनजर पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती । गुरुद्वारा छठी पातशाही के आसपास भारी पुलिस बलडीसी पंकज अग्रवाल व एसपी सुल्तान सिंह की अगुवाई में तैनात किया गया था। गुरुद्वारा छठी पातशाही को जाने वाला हर मार्ग बंद कर दिया। प्रशासन ने किसी तरह के बवाल से बचने के लिए चार चार के जत्थे में ही सिख श्रद्धालुओं को अंदर दर्शनों के लिए जाने दिया।

सरना भी अपने साथ तीन लोगों को लेकर ही अंदर जा सके। हालांकि इस दौरान सैकड़ों एचएसजीपीसी कार्यकर्ताओं समेत कई प्रमुख सिख नेता वहां मौजूद थे। सरना ने बाद में एचएसजीपीसी अध्यक्ष जगदीश सिंह झिंडा व कंवलजीत अजराना से मुलाकात की और डेरा कार सेवा में सिख संगत को संबोधित किया। उनके साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा कमेटी के महासचिव गुरमीत सिंह, मनजीत सिंह सरना, हरमीत सिंह, अमरजीत सिंह, कुलवंत सिंह, एचएसजीपीसी के कार्यवाहक प्रधान जरनैल सिंह अजराना, वरिष्ठ उपाध्यक्ष करनैल सिंह निमनाबाद, एसजीपीसी सदस्य बीबी रविंद्र कौर सहित कई सिख नेता मौजूद थे।