हरियाणा की दो महिलाओं पर पुलिस ने एनडीपीसी एक्ट में कारवाई की

नाहन : पुलिस थाना सदर नाहन में 21 फरवरी को दर्ज एनडीपीसी एक्ट के मामले में कार्यवाही करते हुए आज पुलिस की टीम ने हरियाणा निवासी 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है। पुलिस ने आरोपी महिलाओं को सोमवार को अदालत में पेश किया । अदालत ने दोनों को 23 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश देकर सैंट्रल जेल भेज दिया है।

सिरमौर जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि मामले में संलिप्त दो महिलाओं राजविन्द्र कौर निवासी पुजा विहार, महेशनगर, अम्बाला केंट व नीतु देवी निवासी डेरा गुरु चौक, कालका, जिला पंचकूला हरियाणा को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपी महिलाओं को अदालत ने 23 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।